स्वास्थ्य केंद्र का सोलर प्लांट खराब,न जच्चा को प्रकाश न बच्चा को मिल रहा गर्मपानी

फर्रुखाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में शासन ने लाखों रुपये खर्च करके सोलर प्लांट की स्थापना आज से लगभग पांच साल पहले की थी। इस सोलर प्लांट की क्षमता के अनुसार इससे महिला वार्ड से संबंध प्रसूता कक्ष,प्रसूता स्टॉफ रूम के एसी व रोशनी का काम पर्याप्त रूप हो जाता था।

इतना ही नहीं प्रसूताओं के लिए जरूरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में इसी से पानी भी गर्म किया जाता था। देखरेख न करने एवं समय पर मरम्मत कार्य न कराने के कारण गुरुवार को यह सोलर प्लांट पूरी तरह खराब हो गया। सोलर प्लांट के खराब होने से यह सारी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

इस संबंध में अस्पताल का कोई भी जिम्मेदार जिम्मेदारी लेना तो दूर की बात है। कुछ भी बताने को तैयार नहीं होता है। इस सम्बन्ध में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र का मामला उनके संज्ञान में आया है, जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …