कुशीनगर के बरवा फार्म में होगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा

– जोर पकड़ गई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मेगा लांचिंग की तैयारी

कुशीनगर। 20 अक्टूबर को कुशीनगर के बरवा फार्म में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी जनसभा होगी। पहले यह सभा कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर खुले मैदान में होनी थी। किंतु जलजमाव के कारण प्रशासन ने स्थल बदल कर फोरलेन पर स्थित बरवाफार्म को कर दिया है।

गुरुवार को विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी डीएम एस राजलिंगम, एसपी सचिन्द्र पटेल ने सभा स्थल का दौरा किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का कन्फर्मेशन आ गया है। मिनट टू मिनट कार्यक्रम आना शेष है। दूसरी तरफ गुरुवार को अंतर-राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी हलचल और बढ़ गई।

20 अक्टूबर श्रीलंका के डेलिगेशन को लेकर आने वाले बोइंग विमान के अलावा प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय पर्यटन मंत्री समेत राज्य व केंद्र के अनेक मंत्री व उच्चाधिकारियों और विदेशी राजनयिकों के अलग-अलग विमान से एयरपोर्ट पर उतरने की संभावना को देखते हुए एयरपोर्ट अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट के शुभारम्भ के अलावा महापरिनिर्वाण मंदिर में बुद्ध की प्राचीन प्रतिमा के दर्शन को भी जाना सम्भावित है। प्रशासन की तैयारियों का फोकस एयरपोर्ट, सभास्थल व महापरिनिर्वाण मंदिर पर केंद्रित है।

गुरुवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया उत्तरी क्षेत्र दिल्ली के निदेशक डी के कामरा तैयारियों को मूर्त रुप देने पहुंच गए पहुंच गए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए उनका दौरा हुआ है। प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल के अनुरूप सभी तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में एयरलाइन व टूर ट्रेवेल कम्पनियों के सीईओ की भी मौजूदगी होगी। 150 सदस्यीय बौद्ध डेलिगेशन को लेकर श्रीलंका का विमान आएगा।

नियमित उड़ान के सवाल पर उन्होंने कहा कि कभी भी नियमित उड़ान शुरू हो सकती है। इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम लगाने के सवाल पर बोले कि उसमें जमीन की कमी की अड़चन है। जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर आईएलएस जल्द लगाने की कोशिश हो रही है। ताकि कोहरे, बारिश व रात में भी विमान लैंड कर सके। निदेशक ने टर्मिनल, एटीसी व रन वे,कंट्रोल रूम की व्यवस्था देखी और अधिकारियों को निर्देशित किया।

मौके पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम व एसपी सचिन्द्र पटेल भी पहुंचे। अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई। कार्यक्रम व सुरक्षा, प्रोटोकाल आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई।

इस दौरान एयरपोर्ट निदेशक ए के द्विवेदी, महाप्रबन्धक संजय नारायण, महाप्रबन्धक (सिविल) नारायण कोरी,प्रबन्धक (सुरक्षा) सन्तोष मौर्य एएसपी एपी सिंह, सीओ पीयूष रंजन, सीएमओ, डीपीआरओ, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्त आदि मौजूद रहे।

बनाई जा रही बौद्ध गैलरी

टर्मिनल बिल्डिंग की इंटरनेशनल लाबी को भव्य व आकर्षण स्वरूप दिया जा रहा है। सैलानियों को लाॅबी में प्रवेश करते ही बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर होने की अनुभूति हो, इसके लिए बुद्ध प्रतिमा व एंटीक आइटम लगाए जा रहे हैं। बुद्ध के जीवन वृत पर आधारित पेंटिंग्स लगाई जा रही है।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …