मेरठ का जिला कारागार हुआ आईएसओ प्रमाणित, जिलाधिकारी ने सौंपा प्रमाण पत्र

मेरठ। मेरठ का जिला कारागार आईएसओ प्रमाणित हो गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी के. बालाजी ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक को आईएसओ प्रमाण पत्र सौंपा।

जिलाधिकारी के. बालाजी ने गुरुवार को जिला कारागार जाकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा जिला कारागार को दिए जाने वाली वैडिंग मशीन, कम्प्यूटर सिस्टम, बच्चों के कपड़े आदि महिला बंदियों को दिए। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल द्वारा जनपद आगमन पर जिला कारागार में निवासित महिला बंदियों को सामग्री दिया जाना प्रस्तावित था।

राज्यपाल का कार्यक्रम रद्द होने पर जिलाधिकारी ने यह सामान जिला कारागार जाकर सौंपा। इनमें एक सैन्ट्ररी नेपकिन वैडिंग मशीन, तीन कम्प्यूटर सिस्टम, एक म्यूजिक सिस्टम व 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों के कपड़े महिला बंदियों को दिए और उन्हें दी जा रही व्यवस्था को देखा। जिलाधिकारी ने जिला कारागार द्वारा प्राप्त किए गए आईएसओ 9001-2015 प्रमाण पत्र वरिष्ठ जेल अधीक्षक राजेश कुमार को सौंपा तथा उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर जेलर मनीष कुमार, जेलर राजेन्द्र कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …