मेरठ। केंद्रीय ग्राम्य विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव लीना जौहरी ने गुरुवार को मेरठ का दौरान करके गांवों से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास नए आइडिया और नई सोच के साथ करना होगा। योजनाओं में महिला लाभार्थियों की भागीदारी अवश्य कराई जाए।
सर्किट हाऊस के एनेक्सी हॉल में गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक में केंद्रीय ग्राम्य विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव लीना जौहरी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) आदि की समीक्षा की तथा ग्रामों का सम्पूर्ण विकास कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं को प्रभावी ढ़ग से लागू किया जाए। ग्रामीणों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाए। संयुक्त सचिव ने ग्रामों में बैंक सखी के कार्यों, पंचायती राज विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों, मनरेगा सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी के. बालाजी, सीडीओ शशांक चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।