पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार आठवें दिन तेजी

 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी के कारण घरेलू बाजार में लगातार आठवें दिन आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 89.29 रुपये पर चला गया। डीजल भी 35 पैसे का छलांग लगा कर 79.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं नया साल पेट्रोलियम ईंधनों के लिए अच्छा नहीं रहा है। जनवरी और फरवरी में अब तक कुल मिलाकर 20 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 05.48 रुपये महंगा हो गया है। पेट्रोल के साथ ही डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। नए साल में 20 दिनों के दौरान ही डीजल 05.83 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस तरह है।
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 89.29 79.70
मुंबई 95.75 86.72
चेन्नै 91.45 84.77
कोलकाता 90.54 83.29

Check Also

इनकम टैक्स के छापे में मिली इतनी भारी रकम…..

Income Tax Department Raid:  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर …