नीरज चोपड़ा के नए फोटोशूट ने इंटरनेट पर लगाईं आग,फैंस भी रहा गए हैरान

टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा का जलवा हर तरफ देखने को मिल रहा है. खेल जगत में अपना झंडा गाड़ने के अलावा नीरज हर बार अपनी एक नई प्रतिभा से लोगों को हैरान कर रहे हैं. नीरज के फैंस पूरी दुनिया में हैं. खेल और अभिनय के अलावा अब फैशन वर्ल्ड में भी जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. नीरज ने फेमस डिजाइनर रोहित बल के आउटफिट्स में बेहतरीन फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट की हैं.
नीरज ने ये स्पेशल फोटोशूट ट्रेडिशनल आउटफिट में कराया है. इस खास एथनिक वियर में नीरज बेहद हैंडसम लग रहे हैं. कुर्ता और शेरवानी में नीरज लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. नीरज ने इन तस्वीरों के साथ रोहित बल को भी टैग किया है. इसके कैप्शन में गोल्डन बॉय ने लिखा कि, ‘पिछले महीने डिजाइनर रोहित बल से मुलाकात करने और उनके आउटफिट में फोटोशूट कराने का मौका मिला. उनके एलीगेंट, क्लासिक एथनिक वियर और डिजाइन मुझे काफी पसंद आए और मैं जल्द ही इन्हें अपने वार्डरोब में शामिल करना चाहूंगा.’ बता दें कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से ही नीरज हर किसी के पसंद बन चुके हैं. बंद गले कुर्ते को नीरज ने जोधपुरी पैंट के साथ कैरी किया है. एथनिक वियर में नीरज की ये बेहतरीन तस्वीरें फोटोग्राफर तरुण खिवाल ने खींची हैं. वहीं फैंस उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि इनके सामने तो मॉडल भी फेल हैं.

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …