हरियाणा के गुरुग्राम में चार व्यक्तियों के क़त्ल के अपराधी ने जेल में ही आत्महत्या कर ली है। अपराधी फौजी ने जेल में गमछे का फंदा बनाकर खुदखुशी कर ली। वहीं, फौजी के आत्महत्या करने के पश्चात् पुलिस ने उसके शव को फंदे से उतारा और मामले की तहकीकात में जुट गई है। बता दें, सेवानिवृत फौजी ने अपनी बहू सहित 4 व्यक्तियों का क़त्ल कर दिया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सेवानिवृत फौजी का नाम राव राय सिंह था। उसने अपनी बहू सहित चार व्यक्तियों का क़त्ल कर दिया। साथ ही बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में अवैध संबंध के शक में सेवानिवृत फौजी ने अपनी बहू सहित चार व्यक्तियों को काट दिया था। दरअसल उसे शक था कि उसकी बहू का उसके किराएदार से अवैध संबंध है।
वही रिटायर्ड फौजी ने 24 अगस्त को अपना आपा खोते हुए अपनी बहू, किरायेदार, किरायेदार की बीवी तथा उसकी बच्ची को काटकर क़त्ल कर दिया था। वहीं, हत्याकांड के पश्चात् अपराधी सेवानिवृत फौजी ने स्वयं ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पन कर दिया तथा घटना की खबर दी। वही फौजी के खुदखुशी करने से पुलिस भी हैरान है तथा मामले की जांच कर रही है।