ब्रासीलिया । इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट ने सोमवार को ब्राजील, पेरू और उरुग्वे में मीडिया कर्मियों को टीकाकरण के प्राथमिकता वाले समूह में शामिल करने के लिए एक याचिका दायर की है। यूनियन के महासचिव एंथोनी बेलांगेर ने कहा, “पत्रकार आवश्यक कर्मी होते हैं और इन्हें राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियानों के तहत दुनियाभर में माना जाना चाहिए।” ब्राजीलियन फेडरशन ऑफ जर्नलिस्ट ने इस बात पर ज़ोर दिया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पुलिस और अग्निशामकों के समान पत्रकार खुद को जोखिम में डालने के लिए बाध्य होता है और हर नागरिक को विश्वसनीय और सार्वजनिक हित की जानकारी की गारंटी देता है। उल्लेखनीय है कि इस महामारी के कारण पेरू में अब तक 108 पत्रकारों की मौत हो चुकी है।