एटा (उप्र)। जनपद के मिरहची थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतनगर बझेड़ा में मंगलवार सुबह मिट्टी का टीला गिरने से गांव बझेड़ा की एक युवती की मौत हो गयी जबकि चार महिलाएं घायल हो गयीं। महिलाएं गांव के बाहर मिट्टी लेने गयी थीं। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगाकर राहत कार्य शुरू कराया। मिट्टी में दबने के कारण 20 वर्षीय विनीता पुत्री महाराज सिंह की मौत हो गयी जबकि सावित्री, कामता देवी सहित चार महिलाएं घायल हो गईं। घायलों में से एक को अलीगढ़ भेजा गया तथा तीन को जिला चिकित्सालय एटा में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक मिरहची अखिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
The Blat Hindi News & Information Website