समाजवादी पार्टी के विधायकों और नेताओं ने किया कोरोना नियमों का उल्लंघन, मामला दर्ज

उन्नाव (उप्र)। कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने और प्रशासन की अनुमति के बिना बैठक करने के आरोप में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक विधान परिषद सदस्य एवं एक पूर्व विधायक सहित 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में स्थित गीता गार्डन होटल में एक पार्टी के लोगों ने आठ मई को बैठक की थी, जिसमें 35 लोग शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि यह कोविड-19 संबंधी नियमों और जिले में लागू सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन है। इसी आधार पर अजगैन कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। सिंह ने बताया कि सपा अधिकारियों ने अनुमति के बिना कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित गीता गार्डन में बैठक की थी, जिसमें जिला पंचायत के पार्टी समर्थित निर्वाचित अधिकतर सदस्य और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुये थे। पुलिस के अनुसार, इस बैठक के आयोजन को लेकर 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जिनमें से होटल गीता गार्डन के मालिक सुनील गुप्ता, सपा के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन, पूर्व विधायक उदयराज यादव, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सपा नेता अरुण शंकर उर्फ अन्ना शुक्ला, अशोक चंदेल, अनिरुद्ध चंदेल एवं सेवकलाल रावत के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।

Check Also

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती कार्यकर्ताओं ने मनाई, गरीबों में बांटा कंबल

वाराणसी । समाजवादी पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्मृतिशेष मुलायम सिंह यादव …