बारिस के पानी से जलमग्न हुआ तमकुहीराज, बढ़ी लोगों की

 

पहली बारिस में ही नगर पंचायत के विकास कार्यों के दावे की खुली पोल

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शुक्रवार से शुरू हुआ मूसलाधार बारिस ने नगर पंचायत तमकुहीराज के विकास कराने के दावे की पोल खोलकर रख दिया है। तहसील कालोनी हो या फिर अन्य गांव घरों में पानी घुस चुका है, जिससे जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।

नक्षत्र बदलते और हथिया चढ़ते ही मूसलाधार बारिस शुरू हो गया। शुक्रवार के दिन शुरू हुआ बारिस इतना तेज था कि मुख्य मार्ग को छोड़ पूरे कस्बे में हर ओर पानी ही पानी भर गया। बारिस के पानी ने तहसील मुख्यालय, तहसील आवास कालोनी, बीआरसी, प्राथमिक विद्यालय, खानसामा टोला, हरिहरपुर, भटवलिया में हर ओर पानी ही पानी बह रहा। सम्पर्क मार्ग नाले का रूप धारण कर चुके है। खानसामा टोला के लगभग पांच दर्जन घरों में पानी घुस गया है।
उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी के आवासीय परिसर में पानी भर गया है। जिससे आवास से बाहर आने व जाने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है, तो वहीं जलजमाव के कारण आम आदमी का जनजीवन ठप से पड़ गया है।
बीते दिनों नगर पंचायत तमाम नालियों के मरम्मत व निर्माण का दावा करते हुए नगर वासियों को अच्छी सुविधा देने का दावा कर रही थी, जिसकी पोल चौबीस घण्टे हुए बारिस ने ही खोलकर रख दिया है। पानी के समुचित निकास की व्यवस्था न होने के कारण भी सभी नालियां उफान मार रही है तो वहीं पूरे कसवे व गांव की गंदगी पानी मे तैरता दिख रहा है।
उधर नगर पंचायत तमकुहीराज के ईओ अम्बरीष कुमार सिंह का कहना है कि ज्यादे पानी होने के कारण यह समस्या आयी है। नगर पंचायत के कर्मचारी व सफाईकर्मी पानी निकासी के लिए लगातार प्रयास कर रहे है।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …