कुशीनगर में विशेष स्वच्छता कार्य करने के लिए विधायक ने किया उत्प्रेरित

 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में क्षेत्रीय पर्यटन सूचना अधिकारी राजेश भारती ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन/ सांस्कृतिक विरासत केंद्र कुशीनगर में पर्यटन निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के अनुपालन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में पर्यटन कार्यालय कुशीनगर पथिक निवास परिसर में प्रबंधन द्वारा विशेष स्वच्छता कार्य किया गया। इस अवसर पर भाजपा विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया एवं झाड़ू लगाकर स्वच्छता कार्य सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर पर्यटन सूचना अधिकारी राजेश कुमार भारती, नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि , म्यांमार बुद्ध विहार के प्रबंधक डॉ0 राम नगीना सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे! पुनः तथागत गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थली पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण उप अंचल कुशीनगर के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विधायक द्वारा सामूहिक रूप से विशेष स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Check Also

पितृ पक्ष का प्रारंभ बुधवार से, सर्व पितृ अमावस्या दाे अक्टूबर को

मुरादाबाद । श्री सत्य शिव एवं शनि मंदिर आवास विकास सिविल लाइन के महंत पंडित …