जो एक साइकिल न संभाल पाया हो वह ‘बाईस साइकिल’ कैसे संभालेगा?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप को लेकर हमले तेज हो गये हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया कैम्पेन से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

भाजपा ने शनिवार को कार्टून बनाकर बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसा है। उत्तर प्रदेश भाजपा ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक कार्टून ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा है कि एक लड़के ने अपने पिताजी से उनकी साइकिल छीन ली। फिर उस साइकिल का बुरा हाल करके छोड़ दिया। अब वो लड़का ‘बाईस साइकिल’ के ख्वाब देख रहा है। जो एक न संभाल पाया वो ‘बाईस’ क्या संभालेगा? बाईस नहीं मिलेंगी बबुआ! न यकीन हो तो एकबार ‘बुआ’ से पूछ लो।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …