महराजगंज। उत्तर प्रदेश में महराजगंज के फरेंदा-महराजगंज मार्ग पर करहिया के पास हाईवे पर सोमवार कर देर रात बरातियों से भरी कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें कार सवार पांच बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर देखते हुये उन्हें गोरखपुर मडिकल कालेज भेज दिया गया। पुलिस ने आज यहां कहा कि महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र के लेजार महदेवा टोला लीलाछापर से एक बरात कैम्पियरगंज क्षेत्र के एक गांव में जा रही थी। रात बारह बजे के बाद करहिया के पास फरेंदा की ओर से आ रहे ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मिथिलेश, सुग्रीव, सुदेश कुमार व राजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अभिषेक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।, शैलेष, कृष्णमुरारी और एक अन्य को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
Check Also
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान शुरू
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों …