नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के हौज काजी इलाके में कथित रूप से इंटरनेशनल टेलीफोन एक्सचेंज चलाने को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह एक्सचेंज इंटरनेट आधारित कॉल को वॉयस कॉल में बदल देता था जिससे सरकार को राजस्व नुकसान होता था।
उसने बताया कि इस धंधे का मास्टमाइंड चांदनी चौक का मोहम्मद इरफान है।
पुलिस के अनुसार इस अवैध एक्सचेंज में रोजाना करीब 50000 कॉल आते थे और उनमें अधिकतम खाड़ी देशों से होते थे।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि इस अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के माध्यम से खाड़ी देशों एवं पाकिस्तान से रोज वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल आ रहे थे।
पुलिस ने कहा कि मध्य जिला पुलिस की साइबर शाखा की टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया।
The Blat Hindi News & Information Website