देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। महाराष्ट्र में इस मानसून की बारिश में अब तक चार सौ से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, तेलंगाना की मुसी नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इसके अलावा बिहार के भी कई इलाकों में स्थिति सामान्य नहीं है।
महाराष्ट्र में अब तक 436 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में मानसून की बारिश की वजह से अभी तक 436 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। सिर्फ सितंबर महीने में 71 लोगों की जान गई है। अभी भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पिछले दो दिनों में भारी बारिश ने लोगों के लिए और मुसीबत खड़ी कर दी है। पिछले दिनों में मराठवाड़ा और विदर्भ में हुई बारिश की वजह से 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बारिश के इस चरण को गुलाब चक्रवात का असर बताया जा रहा है। इस साल मानसून की बारिश में एक जून से अब तक 436 लोगों की जान जा चुकी है और छह लोग लापता हुए हैं।
गुलाब चक्रवात का झारखंड़ के कई इलाकों में दिखा असर
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भारी बारिश के कारण सड़कों पर भरा पानी
बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। आसनसोल और बाकुंड़ा में बुधवार से गुरुवार सुबह तक रिकार्ड बारिश दर्ज की गई। अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि आसनसोल और बाकुंड़ा में 24 घंटे में हुई यह अब तक की सबसे अधिक बारिश है।