कन्नौज। कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के खलगपुरवा गांव में विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला। साथ ही उसके दो बच्चों का शव जमीन पर पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया।
चर्चा है कि महिला ने दोनों बच्चों को जहर देकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फॉरेसिंक टीम ने घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्र किया।
गुरूवार को ठठिया थाना क्षेत्र के खलगपुरवा गांव निवासी गोविंद की 26 वर्षीय पत्नी विनीता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। जबकि उसके दो माह के पुत्र औक तीन साल के पुत्र बउआ का शव जमीन पर पड़ा मिला। शव को देख परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सीओ तिर्वा दीपक दुबे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ससुर रामसेवक ने बताया कि बेटा गोविंद बहन को दवा दिलाने बुधवार को कानपुर गया था। वह सुबह खेत पर गया था। खेत पर जाने के बाद घटना की जानकारी हो सकी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ग्रामीणों में चर्चा है कि विनीता ने पहले बच्चों को जहर दिया फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
The Blat Hindi News & Information Website