भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे। वे वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंटकर उन्हें देवारण्य योजना के बारे में अवगत कराएंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान फसलों के उपार्जन, विविधीकरण और कृषि में नवाचार के साथ ही प्रधानमंत्री से डिजिटल हेल्थ कार्ड के संबंध में भी चर्चा करेंगे। श्री चौहान प्रदेश में जनकल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों से भी अवगत कराएंगे। श्री चौहान मध्यप्रदेश में संचालित केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की प्रगति से भी श्री मोदी को अवगत कराएंगे। वे कैम्पा निधि और डीएमएफ फंड का विकास कार्यो के बेहतर उपयोग पर चर्चा कर और प्रधानमंत्री श्री मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।
The Blat Hindi News & Information Website