दिग्गज फुटबॉलर और मैनचेस्टर यूनाइटेड के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। सात नंबर की जर्सी वाले रोनाल्डो ने विल्लारियल के खिलाफ मैच में उतरते ही लीग में सर्वाधिक 178 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुधवार को स्पेनिश फुटबॉल क्लब विल्लारियल के खिलाफ मैच में उन्होंने 90 मिनट के बाद गोल कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
36 वर्षीय रोनाल्डो अब यूईएफए चैंपियंस लीग में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी इकेर कैसिलास (177) को पीछे छोड़ दिया। चैंपियंस लीग में सर्वाधिक मुकाबले खेलने के मामले में जावी हर्नांडेज (151) तीसरे और लिओनेल मेसी (149) चौथे स्थान पर हैं।
बता दें कि रोनाल्डो ने 2003 में लीग 18 साल की उम्र में लीग में डेब्यू किया था। तब से अब तक वह चैंपियंस लीग में सर्वाधिक 136 गोल और 42 असिस्ट करने वाले खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो के नाम पर चैंपियंस लीग में सर्वाधिक छह फाइनल मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। अब उन्होंने सर्वाधिक 95 ग्रुप स्टेज मुकाबले खेलने के मामले में भी कैसिलास की बराबरी कर ली है। इसके अलावा कई और भी उपलब्धियां दर्ज हैं।
बात करें मैच की तो ग्रुप एफ के दूसरे मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोनाल्डो के आखिरी वक्त में किए गए गोल की मदद से विल्लारियल को 2-1 से हराया।