नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 38वीं प्रगति बैठक की अध्यक्षता की और सात राज्यों में 50 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने इस बैठक में आठ परियोजनाओं की समीक्षा की। इनमें से चार परियोजनाएं रेल मंत्रालय से संबंधित हैं जबकि दो ऊर्जा मंत्रालय से और एक-एक परियोजना सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जुड़े हैं।
पीएमओ ने कहा, ‘‘ओड़िशा, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा की इन परियोजनाओं की कुल संचयी लागत 50,000 करोड़ रुपये हैं।’’
बैठक में प्रधानमंत्री ने इन योजनाओं के समय पर पूरा होने के महत्व पर जोर दिया।
पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इससे पहले हुई 37 प्रगति बैठकों की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न राज्यों में 14.39 लाख करोड़ रुपये की 297 परियोजनाओं की समीक्षा की गई है।
The Blat Hindi News & Information Website