नई दिल्ली । दक्षिण पूर्वी दिल्ली में एक राजस्थानी कैंप के शौचालय में बुधवार को 38 साल की एक महिला फांसी से लटकी हुयी मृत मिली। पुलिस ने जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार सुलेखा देवी (38) मंगलवार को सरिता विहार स्थित अपने घर से गायब हो गयी थी । पुलिस के मुताबिक सरिता विहार थाने को सुबह नौ बजकर 12 मिनट पर इस शव के बारे में सूचना दी गयी। पुलिस को वह विकलांगों के लिए बने शौचालय में फांसी से लटकी मिली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव एम्स के मुर्दाघर में ले जाया गया।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) ईशा पांडे ने बताया कि अंत्यपरीक्षण किया जा रहा है तथा पोस्टमार्टम के लिए एक मेडिकल बोर्ड के गठन का अनुरोध किया जा रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website