हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

मसकनवा (गोंडा)। स्वामीनारायण छपिया मंदिर में शौचालय के निर्माण कार्य के दौरान हाईटेशन करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे उपचार के अयोध्या भेजा गया है। मंदिर के महंत स्वामी देव प्रकाश स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। मंदिर परिसर में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था। शनिवार की सुबह मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा था। हाईटेशन करेंट की चपेट में आने से मजदूर अशोक कुमार पुत्र मोहन भाई जांबिया निवासी विराटनगर थाना कपुरदार जिला सूरत गुजरात उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई। एक मजदूर मोहन पुत्र रजिया निवासी राजस्थान झुलस गया। उपचार के लिए अयोध्या भेजा गया। मंदिर महंत देव प्रकाश स्वामी ने तहरीर देकर घटना की सूचना दी। महंत स्वामी की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

दीक्षांत समारोह में पर्यावरण सरंक्षण को मिलेगा बढ़ावा

जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय में आगामी 22 सितंबर को अपना 28 वां दीक्षा …