सिटगेस। भारतीय टीम ने स्पेन को 2.5 . 1.5 से हराकर फिडे विश्व महिला टीम शतरंज चैम्पियनशिप में पहली जीत दर्ज की।
पहले दौर में अजरबैजान से 2 . 2 से ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय महिला टीम ने पूल ए में दूसरा मैच जीता। भारत की आर वैशाली ने स्पेन की सबरीना वेगा गुटिरेज को हराया।
टीम की नंबर एक खिलाड़ी द्रोणवल्ली हरिका ने अन्ना एम के खिलाफ ड्रॉ खेला। वहीं भक्ति कुलकर्णी और मैरी अन गोम्स के मुकाबले भी ड्रॉ रहे। भक्ति ने मारिया फ्लोरिस और गोम्स ने मार्ता गार्शिया मार्टिन से ड्रॉ खेला।
अन्य मुकाबलों में रूस ने फ्रांस को 3.5 . 0.5 से हराया जबकि आर्मेनिया ने अजरबैजान से 2.2 से ड्रॉ खेला।
रूस 7 . 5 अंक लेकर शीर्ष पर है। आर्मेनिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। दोनों पूल से चार चार टीमें प्लेआफ खेलेंगी। भारत का सामना अब आर्मेनिया से होगा।
The Blat Hindi News & Information Website