रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में इतिहास रच दिया। दुबई में खेले गए आईपीएल के इस मुकाबले में उन्होंने हैट्रिक लेकर आरसीबी को 54 रनों की शानदार जीत दिलाई। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 111 रनों पर ढेर हो गई। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में वह हैट्रिक लगाने वाले 18वें गेंदबाज हैं। वैसे आईपीएल में इन 18 गेंदबाजों ने कुल 21 हैट्रिक लगाई हैं।
हर्षल ने इन खिलाड़ियों को आउट कर लगाई हैट्रिक
मुंबई इंडियंस की पारी का 17वां ओवर हर्षल पटेल फेंकने आए। इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मुंबई इंडियंस के खतरनाक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को आउट किया। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने कीरोन पोलार्ड को अपना शिकार बनाया। फिर तीसरी गेंद पर राहुल चाहर को आउट कर उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने मैच के बाद हैट्रिक पर बात करते हुए कहा कि मैं इससे पहले मैं छह बार हैट्रिक के करीब पहुंचा लेकिन अब सफलता मिली।
आईपीएल में हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाज
1- लक्ष्मीपति बालाजी (सीएके) विरुद्ध पंजाब किंग्स 2008
2- अमित मिश्रा (दिल्ली कैपिटल्स) विरुद्ध डेक्कन चार्जर्स 2008
3- मखाया एनटिनी (सीएसके) विरुद्ध केकेआर 2008
4- युवराज सिंह, (पंजाब किंग्स) विरुद्ध आरसीबी 2009
5- रोहित शर्मा (डेक्कन चार्जर्स) विरुद्ध मुंबई इंडियंस 2009
6- युवराज सिंह (पंजाब किंग्स) विरुद्ध डेक्कन चार्जर्स 2009
7- प्रवीण कुमार (आरसीबी) विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स 2010
8- अमित मिश्रा (डेक्कन चार्जर्स) विरुद्ध पंजाब किंग्स 2011
9- अजीत चंदीला (राजस्थान रॉयल्स) विरुद्ध पुणे वॉरियर्स 2012
10- नरेन (केकेआर) विरुद्ध पंजाब किंग्स 2013
11- अमित मिश्रा (सनराइजर्स हैदराबाद) विरुद्ध पुणे वॉरियर्स 2013
12- प्रवीण तांबे (राजस्थान रॉयल्स) विरुद्ध केकेआर 2014
13- शेन वॉटसन (राजस्थान रॉयल्स) विरुद्ध सनराइजर्स हैदराबाद 2014
14-परविंदर अवाना (पंजाब किंग्स) विरुद्ध चेन्न सुपर किंग्स हैदराबाद 2014
15- अक्षर पटेल (पंजाब किंग्स) विरुद्ध गुजरात लॉयंस 2016
16- सैमुअल बद्री (आरसीबी) विरुद्ध मुंबई इंडियंस 2017
17- एंड्रयू टाय (गुजरात लॉयंस) विरुद्ध राइजिंग पुणे सुपर जॉयंट 2017
18- जयदेव उनादकट (राइजिंग पुणे सुपर जॉयंट) विरुद्ध सनराइजर्स हैदराबाद 2017
19- सैम करन (पंजाब किंग्स) विरुद्ध दिल्ली कैपिटल्स 2019
20- श्रेयस गोपाल (राजस्थान रॉयल्स) बनाम विरुद्ध आरसीबी 2019
21- हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) विरुद्ध मुंबई इंडियंस 2021
आईपीएल में हैट्रिक की कहानी
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अमित मिश्रा एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा तीन हैट्रिक लगाई हैं। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक लगाने का करिश्मा किया है। युवराज सिंह आईपीएल के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने एक सीजन में दो हैट्रिक ली थी। उन्होंने 2009 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए पहली हैट्रिक आरसीबी के खिलाफ ली। उसके बाद उसी साल डेक्कन चार्जर्स के विरुद्ध खेलते हुए हैट्रिक पूरी की।