भाजपा के सिपाही के रूप में मेरी लड़ाई जारी रहेगी: मुकुल

नई दिल्ली। भाजपा उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने शनिवार को पार्टी छोड़ने संबंधी अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि राज्य में लोकतंत्र बहाल करने के लिए संगठन के एक सच्चे सिपाही के रूप में वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सबसे करीबी नेताओं में शुमार रहे रॉय ने 2017 में तृणमूल कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर भाजपा छोड़ने संबंधी अटकलों को खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘अपने राज्य में लोकतंत्र बहाल करने के लिए भाजपा के एक सिपाही के रूप में मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि वे सभी प्रकार की अटकलों को विराम दें। मैं अपने राजनीतिक राह के लिए संकल्पित हूं।’’

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में रॉय ने कृष्णानगर उत्तर से जीत दर्ज की थी।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रॉय के इस बयान की सराहना की और कहा कि यह भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए एक उदाहरण है और सभी का मार्गदर्शन भी करेगा।

Check Also

मणिपुर हिंसा पर खड़गे को नड्डा का जवाब- स्थिति को सनसनीखेज बनाने में जुटी कांग्रेस

नई दिल्ली । मणिपुर हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा राष्ट्रपति को …