सीएम योगी ने गोरखपुर में सभी विकास खंडों के लिए गरीब कल्याण मेला का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार हर पीड़ित, हर गरीब के साथ खड़ी है। समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति के उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश के सभी 826 विकास खंडों में एकसाथ आज आयोजित हो रहा गरीब कल्याण मेला भी इसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

सीएम योगी एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शनिवार को सीएम योगी गोरखपुर जिले के भरोहिया ब्लॉक से प्रदेश सभी विकास खंडों के लिए गरीब कल्याण मेला का शुभारंभ कर रहे थे। गुरु गोरक्षनाथ विद्यापीठ के परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से देश, प्रदेश और समाज में आ रही खुशहाली का विस्तार से उल्लेख किया।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में लाई गई जन आरोग्य के तहत उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ पात्र लोग आयुष्मान गोल्डन कार्ड से पांच लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा सेवा के लाभ से आच्छादित हो चुके हैं। ये कार्डधारक सरकारी या इम्पैनल्ड अस्पतालों में निशुल्क इलाज करा सकते हैं। जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में कवर किया जा रहा है। हमारा संकल्प है कि कोई भी गरीब उपचार के अभाव में दर दर भटकने को मजबूर नहीं होना चाहिए।

सीएम ने बताया कि सरकार के मिशन गरीब कल्याण के तहत गोरखपुर में 29460 बालिकाओं को सुमंगला योजना से जोड़ा गया है। यहां के भरोहिया ब्लॉक में 1061 बालिकाओं को इसका लाभ मिला है। इस योजना में सरकार बालिका के जन्म से लेकर उसकी स्नातक तक की पढ़ाई के लिए चरणवार 15000 रुपये दिए जाते हैं। गोरखपुर में 68341 निराश्रित महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन का लाभ मिला है, भरोहिया ब्लॉक में यह संख्या 1661 है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी निराश्रित महिला खुद को असहाय न समझे, इसके लिए कैम्प लगाकर उनके फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह भरोहिया के 606 समेत गोरखपुर में 26525 दिव्यांगजनों को पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को पेंशन के साथ कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण भी प्रदान किए जाते हैं।

मुख्यमंत्री में बताया कि उज्ज्वला योजना, जिसके प्रथम चरण का शुभारंभ पीएम मोदी ने बलिया से किया था, के अंतर्गत गोरखपुर में 244519 महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। उज्ज्वला 2.0 के तहत 19000 नए पात्र चयनित किए गए हैं। सीएम ने महिलाओं व बच्चों के लिए पुष्टाहार योजना की भी जानकारी दी। बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गोरखपुर जिले में 6 माह से 3 वर्ष तक के 133926 बच्चों तथा 3 से 6 वर्ष तक के 74626 बच्चों को पुष्टाहार दिया गया है। 54417 गर्भवती व धात्री महिलाएं भी पुष्टाहार योजना से लाभान्वित हुई हैं।। भरोहिया ब्लॉक में 6 माह से तीन वर्ष के 4278 बच्चों, 3 से 6 वर्ष के 2208 बच्चों व 1656 धात्री-गर्भवती महिलाओं को इस योजना से फायदा पहुंचा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। बताया कि गोराखपुर में 519129 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि, भरोहिया के 4201 समेत गोरखपुर में 149140 पात्रों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा चुका है। भरोहिया के 751 समेत जिले में 37451 प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण पूर्ण किया गया है। साथ ही जिले में पीएम आवास योजना में 9228 नए लाभार्थी चयनित किए गए हैं। लोगों को सीएम आवास योजना के अंतर्गत भी मकान दिए जा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत भरोहिया ब्लॉक में 6790 समेत गोरखपुर में 224258 व्यक्तिगत शौचालय बनवाए गए हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद में 14442 समूहों का गठन किया गया है जिसमें से 451 समूह भरोहिया में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप देख सकते हैं कि कैसे इन योजनाओं से गरीब के जीवन में परिवर्तन लाया जा रहा है।

कोरोना संकट में पूरी दुनिया ने देखा भारत का शानदार प्रबंधन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकटकाल में ही कसौटी की पहचान होती है। कोरोनाकाल के संकट में पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया ने भारत का शानदार प्रबंधन देखा। कोरोना के नियंत्रण में यूपी की सबसे अच्छी भूमिका रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के दोनों चरणों में मुफ्त राशन दिया गया। उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों समेत देश के 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। सीएम ने कहा कि संवेदनशील और लोक कल्याण को समर्पित सरकार ही ऐसा कर सकती है।

पीएम मोदी के योगदान को यादगार बनाने के लिए 6 अक्टूबर तक पूरे देश में बीस दिवसीय सेवा समर्पण विशेष अभियान

सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन के कार्यकाल का 20 वर्ष 7 अक्टूबर को पूरा हो रहा है। इस उपलक्ष्य में उनके योगदान को अविस्मरणीय बनाने के लिए भाजपा पूरे देश में 17 सितंबर से 6 अक्टूबर तक 20 दिवसीय सेवा समर्पण विशेष अभियान चला रही है। अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर देवाधिदेव महादेव पितेश्वरनाथ की इस पावन भूमि पर आयोजित यह गरीब कल्याण मेला बहु उसी अभियान का हिस्सा है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर में सेवाकाल के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की कामना की। स्वागत संबोधन में कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि आज जिस भरोहिया से पूरे प्रदेश में गरीब कल्याण मेला का शुभारंभ हो रहा है, उसे ब्लॉक बनाने का श्रेय भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को है। आभार ज्ञापन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह ने किया। आयोजन में भरोहिया की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुनीता सिंह, मत्स्य बोर्ड के अध्यक्ष रमाकांत समेत कई लोगों की सहभागिता रही।

महिला की फरियाद पर कैंसर रोगी पति के इलाज को आगे आए सीएम योगी

भरोहिया में आयोजित गरीब कल्याण मेला में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच की तरफ जा रहे थे तो एक महिला को परेशान देखकर रुक गए। महिला ने बताया कि उसका पति कैंसर से पीड़ित है, उपचार कराना चाहती है। सीएम योगी ने उसे आश्वस्त किया कि उसके पति के इलाज में कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीड़ित का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर इलाज कराया जाए। यदि उसमें चयनित न हो तो मुख्यमंत्री आरोग्य योजना का लाभ दिलाया जाए। अगर फिर भी कोई दिक्कत आए तो मरीज का इस्टीमेट बनवाकर मुख्यमंत्री राहत कोष भेजा जाए। कहा कि कैंसर जैसी बीमारी में सामान्य व्यक्ति के लिए भारी आथिर्क संकट भी होता है। उन्होंने कहा कि उपचार में कोई संकट नहीं आने दिया जाएगा, भरपूर मदद की जाएगी।

बच्चों को खूब दुलारा मुख्यमंत्री ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजन स्थल पर बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। इस दौरान उन्होंने उन्हें खूब प्यार दुलार भी दिया। इसका उल्लेख सीएम योगी ने मंच से भी किया। बताया कि अन्य जगहों पर मास्क के चलते बच्चे डर जाते हैं लेकिन यहां बच्चे उन्हें देखकर हंस रहे थे। मुख्यमंत्री ने पुष्टाहार योजना के दो लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित करने के दौरान उनके साथ आए बच्चों से बात की और उन्हें भी प्यार, आशीर्वाद दिया।

कई योजनाओं के लाभार्थियों को मंच पर मिला मुख्यमंत्री का सानिध्य

मंच पर आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, खाद्य सुरक्षा योजना, बाल पुष्टाहार योजना, पीएम आवास योजना, सीएम आवास योजना, कृषि यंत्र वितरण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, कन्या सुमंगला योजना व स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय योजना के दो दो लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सानिध्य प्राप्त हुआ। मेले में विभिन्न विभागों की तरफ से स्टाल लगाकर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, वृद्धावस्था, दिव्यांग एवं निराश्रित पेंशन, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय, स्वरोजगार योजनाओ, एनआरएलएम से महिला समूहों, पीएम किसान योजना, पुष्टाहार, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र परिवारों को राशन कार्ड, सामूहिक विवाह योजना आदि की जानकारी दी गई। इसके अलावा आरोग्य मेला भी लगाया गया जहां गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें पोषाहार व आवश्यक परामर्श दिया गया।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …