मॉस्को। प्रशांत महासागरीय द्वीप देश फिजी में शनिवार को शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किये। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक स्थानीय समयानुसार 23.35 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गयी। भूकंप का केंद्र लेवुका शहर से 340 किलोमीटर दूर तथा सतह से 398 किलोमीटर की गहराई में रहा। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्टें नहीं है और सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। फिजी द्वीप में शुक्रवार को भी 5.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये थे।
The Blat Hindi News & Information Website