नई दिल्ली । वैक्सीनेशन सैंट्ररो पर भारतीय जनता पार्टी तथा आम आदमी पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता पूरी तरह से सक्रिय दिखते हैं। आप पार्टी की ओर से तो बाकायदा ज्यादातर केन्द्रों पर विधायक प्रतिनिधि और जहां पार्टी के विधायक नहीं वहां मुख्यमंत्री प्रतिनिधि तक इस कार्य के लिए लगाये गये हैं। इसी तरह भाजपा की ओर से निगम पार्षद,पदाधिकारी भी विभिन्न वैक्सीनेशन सैंटरो पर देखे जा सकते है। उक्त पदाधिकारी केन्द्रों पर वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगो की शःता करते देखे जा सकते हैं। भाजपा पदाधिकारी इन केन्द्रों पर फल तथा फ्रूटी भी बांटते देखे जा सकते हैं। इसी कड़ी के तहत सेवा समर्पण अभियान के कार्यक्रम में आज भाजपा शाहदरा मंडल द्वारा मोहल्ला सराय के टीकाकरण केंद्र पर जिला शाहदरा भाजपा के महामंत्करी दीपक गाबा सहित कई भाजपा नेता पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व महापौर निर्मल जैन, मण्डल अध्यक्ष पूनम अरोड़ा एवम मण्डल पदाधिकारियों का भी रहना हुआ। सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर भाजपा शाहदरा जिले के महामंत्री दीपक गाबा नें टीकाकरण केंद्र पर फ्रूटी आदि का वितरण भी किया।
The Blat Hindi News & Information Website