सांसद मनोज तिवारी ने जरूरतमंद महिलाओं को बांटे सेफ्टी नेपकिन

 

नई दिल्ली । सेवा समर्पण पखवाड़ा के तहत सांसद मनोज तिवारी द्वारा तिमारपुर मंडल के दिल्ली जल बोर्ड पार्क वज़ीराबाद मे मिशन अनिवार्य के तहत ज़रूरतमन्द महिलाओं को सेफ्टी नेपकिन वितरित किए कार्यक्रम में चारु प्रज्ञा, जिला अध्यक्ष मोहन गोयल पूर्व विधायक सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू, भूषण त्यागी,भाजपा नेता नीलकांत बख्शी, संजय त्यागी सचिन मावी कीरत सिंह बिट्टू विजय लक्ष्मी, मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी अशोक त्यागी पंकज चौधरी दीपक कुमार बीएन झा संजय त्यागी उपस्थित रहें। इस अवसर पर उपस्थित जरूरतमंद महिलाओं एवं स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच पूरा देश आर्थिक, शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान है. ऐसे में महिलाओं तक भी जरूरी सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही हैं. ऐसे में महिलाओं की समस्या को समझते हुए बीजेपी ने 6 लाख सैनेटरी नैपकिन दिल्ली की गरीब महिलाओं और लड़कियों को बांटने का फैसला मैंने प्रदेश अध्यक्ष रहते किया था लेकिन उसके मुकाबले 20 लाख से अधिक सेफ्टी नैपकिन पैड भाजपा दिल्ली द्वारा बांटे जा चुके हैं या क्रम आगे भी जारी रहेगा और जो महिलाएं पूरे परिवार का ख्याल रखती हैं, अब समय है उनका ख्याल रखने का. उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का नारा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ देश के कई बदलावों का कारण बना है. इस नारे ने देशभर में बहुत से परिवारों को प्रोत्साहित किया है. लेकिन, परिवार, समाज और देश की उन्नति के लिए बेटियों का पढ़ना ही नहीं बल्कि उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरूरी है. पुरानी भ्रांति शर्म को छोड़कर सेफ्टी नैपकिन पैड रखना जरूरी है क्योंकि यह महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है और इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान को मिशन अनिवार्य का नाम दिया है

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …