कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को जिले के सभी थानों में वादी संवाद दिवस के आयोजन कर जिले के कप्तान सचिंद्र पटेल वादकारियो में छाये रहे। वहां एक-एक कर विवेचनाओं के वादियों एवं विवेचकों से संवाद स्थापित किया गया। उसके बाद मुकदमों से संबंधित फीडबैक लेकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश कप्तान ने दिया था। इसीक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह ने कसया थाने में आई सभी विवेचनाओं के वादियों व विवेचकों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने प्रत्येक विवेचना के वादियों से विवेचकों के साथ एक-एक करके संवाद स्थापित कर विवेचना के संबंध में फीडबैक लिया। इसके बाद विवेचनाओं का जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण के लिए विवेचकों को निर्देश दिए। इस दौरान सीओ कसया पीयूष कांत राय भी मौजूद थे। पटहेरवा थाने में सीओ तमकुहीराज फूलचंद कन्नौजिया ने वादियों और विवेचकों से संवाद स्थापित किया। इसी तरह अन्य थाने में भी विवेचना गुणवत्तापूर्ण तरीके से किए जाने के निर्देश दिए गए।
The Blat Hindi News & Information Website