जम्मू । जम्मू के मंडल आयुक्त राघव लांगर ने अपने नाम पर कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स चलने का संज्ञान लेते हुए साइबर पुलिस से इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कुछ फर्जी अकाउंट्स ट्विटर और फेसबुक पर चल रहे हैं। मंडल आयुक्त ने आम जनता से इन पर ध्यान न देने और ये फर्जी अकाउंट चलाने वाले लोगों के जाल में न फंसने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका फेसबुक या ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है।