जम्मू के मंडल आयुक्त ने अपने नाम से चल रहे फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई के लिए कहा

 

जम्मू । जम्मू के मंडल आयुक्त राघव लांगर ने अपने नाम पर कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स चलने का संज्ञान लेते हुए साइबर पुलिस से इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कुछ फर्जी अकाउंट्स ट्विटर और फेसबुक पर चल रहे हैं। मंडल आयुक्त ने आम जनता से इन पर ध्यान न देने और ये फर्जी अकाउंट चलाने वाले लोगों के जाल में न फंसने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका फेसबुक या ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है।

 

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …