केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रायबरेली स्थित दिवंगत विधायक दलबहादुर कोरी के पैतृक आवास पहुंचीं

रायबरेली। शनिवार की सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्री बिना लाव लश्कर के दो वाहनों से पदमनपुर बिजौली गांव पहुंच गईं। अचानक उन्हें देख पीड़ित परिवार के लोग भाव विह्वल हो उठे। स्मृति घर के अंदर कमरे में गईं तो दिवंगत विधायक की पत्नी राजकुमारी उनके गले से लिपटकर रोने लगीं। सांसद ने उन्हें ढांढस बंधाया और बड़े बेटे कैलाश कुमार व अशोक कुमार आदि परिवरजनों से कहा कि मैं हमेशा आप लोगों के साथ रहूंगी। उन्होंने कहा कि सलोन विधानसभा में पार्टी को अपूर्णनीय क्षति हुई है। ऐसे विधायक अब इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों को नहीं मिलेंगे। इस मौके पर परशदेपुर चेयरमैन विनोद कौशल मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा के सभी बूथों पर कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंडल अध्यक्ष दिवंगत विधायक दलबहादुर कोरी की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करें। यह आयोजन सभी जगहों पर होना चाहिए।

Check Also

मणिपुर हिंसा पर खड़गे को नड्डा का जवाब- स्थिति को सनसनीखेज बनाने में जुटी कांग्रेस

नई दिल्ली । मणिपुर हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा राष्ट्रपति को …