-सैकड़ो श्रमिकों ने करवाया कोरोना टीके का रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था सम्पूर्णा ने आज रोहिणी के सेक्टर-7 स्थित नाहरपुर गांव में प्रवासी श्रमिकों, सब्जी और फल विक्रेताओं, दुकानदारों, अल्पाहार विक्रेताओं इत्यादि के लिए कोरोना के टीकाकरण की सुविधा के हेतु टीकाकरण सहायता डेस्क का आयोजन किया।
सम्पूर्णा की संस्थापिका अध्यक्षा डॉ. शोभा ने बताया कि इस टीकाकरण सहायता शिविर में सुबह 8ः30 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक 150 से अधिक लोगों ने कोरोना के टीके लिए पहली डोज के लिए अपना पंजीकरण के साथ-साथ नजदीक के सरकारी स्कूल में शलॉट बुकिंग कराई। उन्होंने कहा कि सम्पूर्णा समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लोगां के लिए कोरोना का टीका लगवाने के लिए पिछले तीन महीनों से इस तरह के शिविरों का आयोजन कर रही है।
उन्होंने कहा कि आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली में असंगठित मजदूरों की एक बहुत बड़ी आबादी है। इन लोगों में जागरूकता की कमी के साथ-साथ डिजिटल जानकारी के अभाव में ये लोग टीकाकरण केंद्र पर जाने में झिझक रहे हैं। उन्हांने उम्मीद जताई कि इस हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगां को टीकाकरण के रजिस्ट्रेषन में आ रही कठिनाई से निजात मिलेगी। हम इस हेल्प डेस्क से उन्हें स्वयं व अपने परिवारजनों को कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए टीका लगवाने कर लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। मार्केट एसोसिएशन और नाहरपुर गांव के अग्रणी बंधु अनुराग सैनी और पंकज गुप्ता ने संपूर्णा के सम्पूर्णा के इस प्रयास का भरपूर समर्थन किया।
हेल्प डेस्क के माध्यम से सम्पूर्णा की यह पहल अदृष्य शत्रु कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नागरिकों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने तथा देष के यषस्वी प्रधानमंत्री जी की मदद करने की दिशा में एक और कदम है।
अंत में संस्थापिका अध्यक्षा डॉ शोभा विजेंद्र ने इस हेल्प डेस्क को सफल बनाने में सम्पूर्णा को अपना सहयोग प्रदान करने के लिए स्वयंसेवकों, मार्केट एसोसिएषन के प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय विधायक विजेंद्र गुप्ता जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।