नई दिल्ली । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और स्थानीय पार्षद श्रीमती तुलसी जोशी ने आर.के. पुरम प्राथमिक विद्यालय में नये टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय निगम पार्षद श्रीमती तुलसी जोशी ने कहा कि इस नये टीकाकरण केंद्र पर सभी उचित प्रबंध किये गए है और निगम के डाॅक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में टीकाकरण किया जाएगा। आर.के.पुरम वार्ड में इस नये टीकाकरण केंद्र खुलने से स्थानीय नागरिकों को उनके घर के समीप ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंनें नागरिकों से आग्रह किया कि वे कोरोना से बचाव के लिए टीका आवश्य लगवाएं, कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। सभी कोविड टीकाकरण कराए और कोरोना से बचें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नई दिल्ली भाजपा प्रशांत शर्मा व स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थें।