-श्याम सुन्दर अग्रवाल ने हरि झंडी देकर किया रवाना
नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने आज पशु विभाग के दो ट्रकों को हरि झंडी देकर रवाना किया। आवारा पशुओं को ढोने के उद्ेश्य से खरीदे गये इन ट्रकों को खरीदने और साज-सज्जा में लगभग 40 लाख रुपये की लागत आई है। इस मौके पर उप-महापौर किरण वैद्य; स्थायी समिति अध्यक्ष, बीर सिंह पंवार; नेता सदन, सत्यपाल सिंह; स्थायी समिति के उपाध्यक्ष, दीपक मल्होत्रा; शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष, प्रवेश शर्मा; अपर आयुक्त, सुअल्का शर्मा; पशु चिकित्सा विभाग के निदेशक, मूलचंद सहित अन्य पार्षद भी मौजूद थे।
इस मौके पर महापौर ने जानकारी देते हुए बताया पूवी निगम संसाधनों को सुदृढ़ करने के दिशा में प्रयासरत है जिसके तहत आवारा पशुओं को ढोने के लिए 2 नये ट्रक निगम के बेडे में शामिल किए गये है। महापौर ने बताया कि निगम के पास शाहदरा उत्तरी तथा शाहदरा दक्षिणी में 1-1 ट्रक पहले से ही थे जिनमें अधिकतम 3 पशुओं को ढोने की क्षमता थी। वहीं पूर्वी निगम द्वारा खरीदे गये इन नये ट्रक में 6 से 7 पशुओं को ढोने की क्षमता है। महापौर ने कहा कि इन ट्रकों को निगम बेड़े में शामिल करने के बाद पूर्वी निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं संबंधी शिकायतों को काफी हद तक कम किया जा सकेगा और एक साथ अधिक आवारा पशुओं को पकड़कर सुविधाजनक रूप से सुनहेरा नजफगढ़ में डाबर हरिकृष्ण गऊशाला ले जाया जा सकेगा।