बी० डी० सी० के चुनाव में श्रीमती तबस्सुम बेगम पत्नी सफदर आगा खान (मम्मू) 18 मतों से दूसरे उम्मीदवार को किया चित

सुल्तानपुर:- बीते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई ऐसे भी नतीजे देखने को मिले जो हारने वाले प्रत्याशियों को भी अचरज में डाल दिया है। जी हां हम बात कर रहें हैं विकास खंड दुबेपुर के गोराबारीक वार्ड संख्या 38 के बी० डी० सी० चुनाव परिणाम का जहाँ एक तरफ श्रीमती तबस्सुम बेगम तो वही दूसरे उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी। परंतु मतगणना के परिणाम आने के बाद लगा की श्रीमती तबस्सुम बेगम और दूसरे उम्मीदवार के बीच कोई मुकाबला न होकर गोराबारीक के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग एकतरफा करते हुए श्रीमती तबस्सुम बेगम को क्षेत्र पंचायत की जिम्मेदारी देते हुए उनकी झोली में शानदार जीत की सौगात देने का काम किया है। बताते चले कि गोराबारीक वार्ड संख्या 38 श्रीमती तबस्सुम बेगम ने अपने निकटतम प्रत्याशी को 18 वोटो से मात देते हुए बी० डी० सी० का पद अपने नाम कर लिया। बी० डी० सी० *श्रीमती तबस्सुम बेगम के पुत्र शहजान आगा खान ने अपनी जीत को क्षेत्रीय मतदाताओं की जीत बताते हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया

Check Also

सारनाथ में तेज रफ्तार ऑटो बिजली के पोल से टकराई,पिता-पुत्र की मौत

वाराणसी । सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर रंगीलादास पोखरा के समीप तेज रफ्तार एक अनियंत्रित …