सुल्तानपुर:- बीते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई ऐसे भी नतीजे देखने को मिले जो हारने वाले प्रत्याशियों को भी अचरज में डाल दिया है। जी हां हम बात कर रहें हैं विकास खंड दुबेपुर के गोराबारीक वार्ड संख्या 38 के बी० डी० सी० चुनाव परिणाम का जहाँ एक तरफ श्रीमती तबस्सुम बेगम तो वही दूसरे उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी। परंतु मतगणना के परिणाम आने के बाद लगा की श्रीमती तबस्सुम बेगम और दूसरे उम्मीदवार के बीच कोई मुकाबला न होकर गोराबारीक के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग एकतरफा करते हुए श्रीमती तबस्सुम बेगम को क्षेत्र पंचायत की जिम्मेदारी देते हुए उनकी झोली में शानदार जीत की सौगात देने का काम किया है। बताते चले कि गोराबारीक वार्ड संख्या 38 श्रीमती तबस्सुम बेगम ने अपने निकटतम प्रत्याशी को 18 वोटो से मात देते हुए बी० डी० सी० का पद अपने नाम कर लिया। बी० डी० सी० *श्रीमती तबस्सुम बेगम के पुत्र शहजान आगा खान ने अपनी जीत को क्षेत्रीय मतदाताओं की जीत बताते हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया
Check Also
सुपीरियर इंडस्ट्रीज में एमएमएमयूटी के छात्रों का औद्योगिक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न
सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में मदन मोहन मालवीया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी), गोरखपुर के केमिकल इंजीनियरिंग के …