दिल्ली में फिर बदला मौसम का मिजाज, कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश ने दिलाई राहत

 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मंगलवार शाम कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई। बारिश से पहले आसमान में छाए काले बादलों ने दिन में रही रात जैसा माहौल बना दिया था। राजधानी में सुबह बादल छाए हुए थे। अचानक आई बारिश के चलते जहां तापमान में गिरावट आई, वहीं लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है।

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग ने कहा कि आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 83 दर्ज किया गया और राजधानी में 25 सितंबर तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में एक सितंबर से नियमित अंतराल पर बारिश हो रही है, लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान यहां बारिश नहीं हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, आज सुबह ज्यादातर स्थानों पर वायु की गुणवत्ता मध्यम स्तर की रही, हालांकि आनंद विहार में सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 106 दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई ‘सामान्य’ 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच एक्यूआई ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है।

 

Check Also

Weather: दिल्ली में पारा 47 डिग्री के पार…

Weather: उत्तर पश्चिम भारत प्रचंड गर्मी की चपेट में है। अधिकांश क्षेत्रों में आसमान से …