प्रधानमंत्री ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी और कहा कि वह राज्य सरकार के साथ मिलकर पंजाब की बेहतरी के लिए काम जारी रखेंगे।

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में चन्नी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई। पंजाब सरकार के साथ मिलकर हम राज्य और राज्य की जनता की बेहतरी के लिए काम जारी रखेंगे।”

Check Also

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, अटकलों पर लगा विराम

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता पवन सिंह ने शनिवार को घोषणा की कि वह बिहार …