बीजिंग । दक्षिणपश्चिम चीन के गुइझोउ प्रांत की नदी में एक यात्री नौका के पलटने के बाद कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य लापता हैं। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने रविवार को खबर दी कि यह दुर्घटना शनिवार को लियुपनशुई शहर की जांग्के नदी में स्थानीय समयानुसार शाम चार बजकर 50 मिनट पर हुई। इस नौका में 40 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी। प्राधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि नौका में कितने लोग सवार थे। अभी तक आठ शव बरामद किए गए हैं। रविवार सुबह आठ बजकर 10 मिनट तक नदी से 39 लोगों को बचाया गया। खबर में बताया गया है कि बचाव अभियान चल रहा है और हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website