पेरिस । फ्रांस के पेरिस शहर में स्थित एक वास्तविक स्मारक के चारों ओर निर्मित एक स्मारकीय कलाकृति ‘आर्क डे ट्रिओम्फ’ का अनावरण किया जा रहा है जो पूरी तरह से चांदी और नीले कपड़े में लिपटा हुआ है।
दिवंगत कलाकरों की जोड़ी क्रिस्टो और जेन क्लाउडे ने इसका निर्माण कराया था। उन्होंने 1961 में इस कलाकृति की कल्पना की थी। शनिवार को यह स्मारक आम लोगों के लिये खोल दिया गया। सप्ताह में तीन दिन इसके दीदार किये जा सकेंगे।
फ्रांस की संस्कृति मंत्री रोजलीन बैशलेट ने इसे पेरिस तथा फ्रांस वासियों और कला प्रेमियों के लिये शानदार उपहार बताया।
The Blat Hindi News & Information Website