नई दिल्ली। देश में चार दिन से कोराेना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तथा पिछले 24 घंटो में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम रही और सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी।
इस बीच देश में शुक्रवार को दो करोड़ 15 लाख 98 हजार 046 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 79 करोड़ 42 लाख 87 हजार 699 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देश ने कोविड टीकाकरण के अभियान में कल विश्व कीर्तिमान कायम किया और चीन का रिकॉर्ड तोड़ा , जहां एक दिन में लगभग दो करोड़ आठ लाख टीके लगाये जाने का रिकॉर्ड था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 35,662 नये मामलों की पुष्टि की गयी। इससे पहले 14 सितम्बर को 25,404 , 15 सितम्बर को 27,176 , 16 सितम्बर को 30,570 और 17 सितम्बर को 34,403 मामले दर्ज किये गये थे। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 34 लाख 17 हजार 390 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 33,798 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 हो गयी है। सक्रिय मामले 1583 बढ़कर तीन लाख 40 हजार 639 हो गये हैं। इसी अवधि में 281 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,44,529 हो गया है।
देश में रिकवरी दर 97.65 और सक्रिय मामलों की दर 1.02 तथा मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं । पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 2741 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 1,89,495 हो गयी है। वहीं 20,388 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 42,56,697 हो गयी है, जबकि 131 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23,296 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 891 घटकर 52,002 रह गये हैं जबकि 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,389 हो गयी है। वहीं 4410 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 63,24,720 हो गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 407 रह गये हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,12,936 हो गयी है। दूसरे दिन भी एक और मरीज की मौत के बाद यहां मृतकों की संख्या 25,085 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 15,988 रह गये हैं। राज्य में दूसरे दिन भी 18 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,573 हो गया है। राज्य में अब तक 29,12,633 मरीज ठीक हो चुके हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 87 बढ़कर 16,843 हो गयी है तथा 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,288 हो गयी है। राज्य में अभी तक 25,89,899 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 89 बढ़कर 14,797 हो गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,07,330 हो गयी है, जबकि इस महामारी से आठ और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,052 हो गया है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 8008 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से नौ और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,629 हो गयी है और अब तक 15,33,649 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 5223 रह गये हैं जबकि यहां अब तक 3902 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,53,901 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 346 रह गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,91,108 हो गयी है जबकि एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 13,560 हो गयी है।
पंजाब में छह सक्रिय घटकर 309 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,84,430 हो गयी है जबकि 16,467 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले पांच बढ़कर 154 हो गये हैं तथा अब तक 8,15,466 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10,082 है।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 407 बढ़कर 14,295 हो गये हैं जबकि कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 63,518 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या अभी 254 है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 65 हो गयी है तथा अब तक 7,16,148 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 9658 है।