भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वैक्सीनेशन महाअभियान थ्री का कार्य तेजी से बढ़ रहा है। श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वैक्सीनेशन थ्री अपने ध्येय की प्राप्ति की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश भर में कल 27 लाख से अधिक नागरिकों ने वैक्सीनेशन करवाया। इस महाअभियान कार्य के प्रति सभी नागरिकों, स्वास्थ्यकर्मियों, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है।