नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर शुक्रवार को सामाजिक संगठनों ने राष्ट्रीय राजधानी में आईटीओ से लाल किले तक ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली। रैली में शामिल लोग राष्ट्रीय ध्वज और मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के नाम वाली तख्तियां लिए हुए थे। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में आईटीओ के पास फिरोज शाह कोटला से ऐतिहासिक लाल किले तक जुलूस निकाला। गोयल ने इस अवसर पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन के 20 साल, जो उन्होंने शासन और सामाजिक विकास में कुशलता से बिताए हैं, देश के लोगों के लिए प्रेरणा हैं।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
The Blat Hindi News & Information Website