रिपोर्ट: ऋषभ तिवारी
कानपुर। थाना काकादेव के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी शास्त्रीनगर में मास्क बेचने की आड़ में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे गोङ्क्षवदनगर पीली लेबर कॉलोनी निवासी राजेश कुमार गुप्ता को काकादेव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की दुकान से करीब 15 पौव्वे अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुए। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के साथ ही कोविड नियमावली के उल्लंघन का भी मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा है।
शास्त्री नगर चौकी प्रभारी भोलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपित राजेश गुप्ता काफी समय से शास्त्रीनगर में मास्क बेचने का काम कर रहा है। साप्ताहिक बंदी के दौरान भी उसने दुकान लगाई है, लेकिन इसकी आड़ में वह शराब की बिक्री करने लगा। मुखबिर की सूचना पर पहुंचकर जांच की गई तो उसकी दुकान में मौजूद गत्ते से शराब के पौव्वे मिले। कई लोग भी शराब खरीदने के लिए खड़े थे जो पुलिस को देखकर भाग गए। आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की गई है।