स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया गुरूद्वारा रकाबगंज साहिब में कोरोना केयर सेंटर का दौरा

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गरूद्वारा रकाब गंज साहिब में भाई लख्खी शाह वणजारा हॉल में बनाए कोरोना केयर सेंटर का दौरा किया और यहां सुविधाओं का जायज़ा लिया। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा व महासचिव स. हरमीत सिंह कालका भी मौजूद रहे। मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जैन ने दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी के प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि इस 250 बैड वाली सुविधा को बढ़ा कर 500 बैड का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां डॉक्टर व पैरा मैडिकल स्टॉफ दिल्ली सरकार तैनात करेगी। यहां जरूरी सभी मैडिकल सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी तथा इसे 500 बैड वाले आई.सी.यू अस्पताल से जोड़ा जाएगा तांकि आपातकाल की स्थिति में मरीज़ को यहां से आई.सी.यू सुविधा में ट्रांसफर किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार भाई लख्खी शाह वणजारा हॉल में बनी इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लेगी। स. सिरसा ने दिल्ली सरकार के इस फैसले के लिए जैन का धन्यवाद किया और कहा कि सरकार के इस फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि सरकार के फैसले के चलते यहां मैडिकल स्टॉफ के तैनात होने में तीन से चार दिन का समय और लगेगा इसलिए इस केन्द्र को शुरु करने में कुछ समय लग सकता है। इस वक्त यहां 250 बैड लगाए गए हैं जिनके साथ ऑक्सीजन कंसैट्रेटर लगाए गए हैं और सारा बुनियादी ढांचा पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि संगत को इस प्रकार की सुविधा की बहुत आवश्यकता है और दिल्ली कमेटी इसे लेकर पूरी तरह सजग है कि यह मैडिकल सुविधा है तथा इसे जल्दबाज़ी में शुरु करना ठीक नहीं है। इसलिए सरकार द्वारा यहां मैडिकल टीम तैनात करने के बाद ही इसे तकरीबन 10 मई तक शुरू किया जाएगा।

Check Also

कच्‍चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

नई दिल्ली । इजरायल-ईरान में हिंसक संघर्ष के बीच अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की …