आज से किया जाएगा खाद्यान्न वितरण

रिपोर्ट:ऋषभ तिवारी

कानपुर। राशन कार्ड धारकों को पांच से 14 मई तक खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा। इसमें 20 किग्रा गेहूं व 15 किलोग्राम चावल वितरित किया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम खाद्यान्न मिलेगा। उनको तीन किलोग्राम गेहूं, दो किलोग्राम चावल वितरित किया जाएगा।

जिलापूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राशन कार्ड धारकों को दो रुपये प्रति किलोग्राम गेहूं, तीन रुपये प्रति किलोग्राम चावल मिलेगा। कोटेदार सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक खाद्यान्न का वितरण करेंगे

Check Also

बदायूं रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित

बरेली : भमोरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 अप्रैल को जनसभा की वजह से …