नई दिल्ली। जाफराबाद में सोमवार रात छत पर बैठे युवक और उसके दोस्तों पर पड़ोसी युवकों ने हमला बोल दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडे से पिटाई करने के बाद कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। हालांकि इस दौरान किसी को गोली नहीं लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से कारतूस के सात खोल मिले। मारपीट में घायल अमित कुमार, निशांत व श्रीराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है और कुछ आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घायल 31 वर्षीय अमित परिवार के साथ नॉर्थ घोंडा इलाके में रहते हैं। उनका दूसरा मकान मौजपुर के अशोक मोहल्ला में है, जिसमें वह इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाते हैं। पांच सितंबर को अमित दुकान में बैठे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले सुमित उर्फ सोनू, उसका भाई चेतन, दोस्त यासिर व अन्य पहुंचे और बातचीत के दौरान गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपी देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। अमित ने अपने पिता को झगड़े की बात बताई तो उन्होंने सुमित के पिता से शिकायत कर दी। सोमवार रात अमित अपने दोस्तों के साथ छत पर बैठे थे तभी सुमित अपने भाई चेतन, दोस्त यासिर और अन्य के साथ वहां पहुंच गया और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। फिर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गनीमत रही गोली किसी को नहीं लगी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।