नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग द्वारा आज सुंदर नगरी क्षेत्र में मीट की अवैध दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध दुकानों से तख्त, जाल, ड्रम आदि सामान नष्ट किया गया। कार्रवाई की दौरान पुलिस बल की भी मदद ली गई और जेसीबी मशीन से सामान हटाए गए। कार्रवाई के दौरान नियमानुसार कई सामान जब्त किए गए। उलेखनीय है कि इस क्षेत्र में स्थानीय पुलिस तथा निगम कर्मियों की मिलीभगत से सालों -साल से इस तरह की दुकानें चल रही हैं। अनेक बार वार्ड समिति तथा सदन की बैठकों में भी यह मुद्दा उठता रहा है। स्थानीय निवासी और आर.डब्लू.ए .से जुड़े लोग इनकी शिकायतें करते रहे हैं। लेकिन हमेशा कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति के अलावा कुछ नहीं हुआ।
The Blat Hindi News & Information Website