हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रूड़की शहर के एक निजी अस्पताल में कथित रूप से चिकित्सकीय ऑक्सीजन समाप्त होने से वहां भर्ती एक महिला सहित पांच कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। रूड़की के विनय विशाल अस्पताल में सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में कथित तौर पर ऑक्सीजन समाप्त हो गयी और थोड़ी देर के बाद ही उसे सुचारू किया जा सका लेकिन इस बीच वेंटिलेटर पर रखे एक मरीज तथा चिकित्सकीय आक्सीजन से सांस ले रहे चार अन्य मरीजों की मौत हो गई। हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित अस्पताल का चिकित्सकीय लेखा परीक्षण भी किया जाएगा जिसके लिए रुड़की के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं दो अन्य चिकित्सकों की जांच टीम गठित की गई है। यह टीम अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता, मांग एवं आपूर्ति सहित मरीजों की संख्या आदि बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट देगी। जिलाधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल
The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …