अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 234 नये मामले

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 234 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 19,192 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे ज्यादा 65 नये मामले सामने आए। इसके बाद लोअर दिबांग वैली में 26, अंजॉ में 23, लोअर सुबनसिरी में 19, पापुमपारे में 18, पूर्वी सियांग में 14 और नामसाई में 12 मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि नये मामलों में 199 का पता रैपिड एंटीजन जांच, 18 का आरटी-पीसीआर और 17 का ट्रूनेट प्रक्रिया से चला है। साथ ही कहा कि 54 नये मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे।

मंगलवार को राज्य में कम से कम 138 लोग स्वस्थ हुए जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 17,501 हो गई है। कोरोना वायरस के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं होने से मृतक संख्या 59 ही है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 1,632 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। राज्य की राजधानी में प्रशासन ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए एक मई से रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक कुल 4,67,378 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 3,827 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई। उन्होंने बताया कि इस बीच सरकार ने एक मई से शुरू होने वाले 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण कार्यक्रम को तकनीकी समस्याओं के कारण टाल दिया है। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद अब तक 2,64,250 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

Check Also

कल होगा अयोध्या में भगवान राम का सूर्य अभिषेक….

Ayodhya,( Rishabh Tiwari ):  17 अप्रैल को रामनवमी है जिसको लेकर राम जन्मभूमि से लेकर …